कोलंबो। अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने 34 रनों से श्रीलंका को मात दी। श्रीलंकाई टीम को भारतीय टीम ने 274 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन मेजबान टीम ने सिर्फ 239 रन ही बना पाई। भारतीय कैप्टन अभिषेक शर्मा ने अपना धमाकेदार बॉलिंग से 10 ऑवर में 37 रन देने के साथ ही 4 विकेट हासिल किए। वहीं 3 खिलाड़ियों के राहुल ने कैच लेकर आउट किया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5- ऑवर में 8 विकेट खोए और 273 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से शबुमन गिल और हिमांशु राणा ने शानदार बैटिंग की। राणा ने 79 गेदों पर 71 रन, जबकि गिल ने 92 गेदों पर 70 रन हासिल किए। टीम के कैप्टन अभिषेक शर्मा ने 29 रन और सलमान ने 26 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के शीर्ष क्रम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम और निचला क्रम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका। राणा के साथ पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। शॉ को प्रवीण जयाविकरमा ने पवेलियन भेजा। भारत के रन बटोरने का सिलसिला यहां नहीं रुका। राणा ने इसके बाद शुभम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़ते हुए बड़े स्कोर की नीव रखी। जयाविकरमा ने एक बार फिर अपनी टीम को सफलता दिलाई और राणा को पवेलियन भेजा। राणा ने 79 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। वह 155 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।
कप्तान अभिषेक शर्मा (29) ने शुभम का साथ दिया और टीम का स्कोर 200 के पार ले गाए। लेकिन 209 के कुल स्कोर पर कप्तान पवेलियन लौट गए। जयाविकरमा ने 224 के कुल स्कोर पर शुभम को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। उनके जाने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 245 रनों तक उसने अपने सात विकेट गंवा दिए। कमलेश नागरकोटी ने अंतिम ओवरों में 14 गेंदों में 23 रन की पारी खेल टीम को 273 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से जयाविकरमा और निपुन रनसिका ने तीन-तीन विकेट लिए। थिसारू रासमिका के हिस्से एक विकेट आया।