मुंबई। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 162 व अम्बाती रायुडू के 100 रनों की आक्रामक बल्लेबाजी एवं खलील अहमद की सटीक गेंदबाजी के बदौलत यहां वेस्टइंडीज को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में 224 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने यह तय कर दिया कि वह यह वनडे सीरीज नहीं हार सकता अब तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी वनडे में सीरीज का फैसला होगा.
गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था. पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. लेकिन मुंबई में भारत ने हार का बदला लेते हुए वेस्टइंडीज को 224 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी.
मुंबई वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 377 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 रन पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.
वेस्टइंडीज के विकेट्स
भुवनेश्वर कुमार ने चंद्रपॉल हेमराज को रायडू के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिराया. इसके बाद कुलदीप यादव ने शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप को रनआउट कर दिया. वेस्टइंडीज की पारी कुछ संभल पाती उससे पहले ही विराट कोहली ने कीरोन पॉवेल को रन आउट कर मेहमान टीम को तीसरा झटका दे दिया.
खलील अहमद ने शिमरोन हेटमेयर को एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दे दिया. रोवमैन पॉवेल को बोल्ड कर खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया. सैमुअल्स के रूप में इंडीज ने छठा विकेट गंवाया. फेबियन एलन को आउट कर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को सातवां झटका दे दिया. एश्ले नर्स को कुलदीप यादव ने और कीमो पॉल को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा.
रोहित-रायडू के तूफान से 377 रन तक पहुंचा भारत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 377 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और अंबति रायडू का अहम योगदान रहा. रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली. वहीं रायडू ने 81 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए.