21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भारत को हुआ इंग्लैंड के खिलाफ जीत से फायदा, वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में आगे बढ़ा

भारत ने वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को पहले मैच में 66 रन से हरा दिया। भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों को योगदान रहा। टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुवाई में भारत 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। सुपर लीग की प्वॉइंट टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 40 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। उसके बाद बांग्लादेश दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, अफगानिस्तान चौथे और वेस्टइंडीज की टीम पांचवें पर है।पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 58 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड कप सुपर लीग में दो पायदान ऊपर चढ़ गया है।

इन सभी टीमों के एक बराबर 30 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से बांग्लादेश इनसे ऊपर है। न्यूजीलैंड इस लिस्ट में छठे और पाकिस्तान सातवें नंबर पर है। टीम इंडिया 19 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल आठवें नंबर पर हैं। टीम यदि सीरीज में क्लीन स्वीप करती है तो उसके 39 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में वह टॉप-3 में जगह बना सकती है।

गौरतलब है कि आईसीसी ने पिछले साल 30 जुलाई से वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की है। इसमें 13 टीम को शामिल किया गया है। इस लीग में 13 टीमें कुल मिलाकर 8 सीरीज खेलेंगी। इसमें वे 4 सीरीज अपने घर पर और 4 बाहर जाकर खेलने वाली हैं। हर सीरीज में 3 मैच होंगे। यानी एक टीम को कुल 24 मैच खेलने हैं। हर मैच के 10 प्वॉइंट्स हैं। इन 12 टीमों में से टॉप 7 टीमें सीधे 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। दूसरी तरफ मेजबान देश होने के कारण भारतीय टीम ने सीधे तौर पर 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles