35.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

पांचवां वनडे के लिए टीम में बदलाव के साथ उतर सकता है भारत

पोर्ट एलिजाबेथ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का पांचवां वनडे मैच आज पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाना है। ये मैदान भले ही टीम इंडिया के लिए हमेशा ही अनलकी साबित हुआ है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को सुधारने की पूरी कोशिश करेगी। इस मैदान पर भारत ने आज तक कोई मैच नहीं जीता है, इतना ही नहीं भारत इस मैदान पर केन्या जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी हार झेल चुका है। चौथे वनडे मैच में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज में वापसी की थी। फिलहाल सीरीज में भारत 3-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा।
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर और पिछले मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर धुनाई परेशानी का सबब बना हुआ है। सीरीज के पहले तीन वनडे में चहल और कुलदीप ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जिस तरह इन दोनों की धज्जियां उड़ाई थी, उससे दोनों गेंदबाजों का आत्मविश्वास भी थोड़ा हिला होगा। चौथे वनडे में खिलाड़ियों का कैच छोड़ना और चहल की एक नोबॉल ने टीम इंडिया को काफी तकलीफ पहुंचाई थी और इसकी कीमत टीम को मैच गंवाकर चुकानी पड़ी थी। खुद कप्तान विराट भी इससे काफी खफा नजर आए थे और मैच के बाद कहा था कि हम ऐसी हरकतें करेंगे तो हम जीत के हकदार नहीं होंगे। पहले तीन मैचों में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरने के बाद टीम इंडिया को चौथे वनडे में एक बदलाव करना पड़ा था। केदार जाधव चोटिल थे और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। पोर्ट एलिजाबेथ की पिच धीमी और स्पिनरों की मददगार होगी ऐसे में केदार अगर फिट होते हैं तो उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि केदार की वापसी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर/केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीकाः हाशिम अमला, एडियन मार्करम, जेपी डुमिनी, एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर, हेनरिक क्लासेन, क्रिस मोरिस, एंडिले फेहलुकवायो, कगीसो रबाडा, मोर्न मोर्केल, इमरान ताहिर।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles