16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हराया। यह जीत इस मायने में खास हो गई कि उसने न केवल इस जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, बल्कि उसे इंग्लैंड में इस फॉर्मेट में वर्षों बाद जीत मिली। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी (24/5) के सामने इंग्लैंड मजबूत शुरुआत के बावजूद 8 विकेट पर 159 रन ही बना पाया था। इसके जवाब में केएल राहुल के तूफानी शतक (101 नाबाद) की मदद से भारत ने 10 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि टी20 फॉर्मेट में दबदबा रखने वाली टीम इंडिया पिछले 9 सालों से इंग्लैंड में कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इस दौरान उसे पांच मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था। इनमें से भी तीन मैचों में तो उसे मेजबान इंग्लैंड ने हराया जबकि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने भी उसके खिलाफ एक-एक मैचों में जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड में टी20 फॉर्मेट में अंतिम जीत आयरलैंड के खिलाफ 10 जून 2009 को दर्ज की थी, जब उसने 2009 टी20 विश्व कप का मैच 8 विकेट से जीता था। इसके बाद उसकी हार का सिलसिला 12 जून 2009 को लॉर्ड्‍स पर वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से मिली हार के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद उसे इसी विश्व कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने हराया। इसके बाद इंग्लैंड ने उसे 2011 में मैनचेस्टर में और 2014 में बर्मिंघम में हराया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles