15.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

भारत ने पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हराया

डबलिन। भारत ने बुधवार को पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हराया। भारत के लिए यह मैच इस मायने में यादगार बन गया कि यह उसका 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था। इस मैच में जहां रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर कई विश्व रिकॉर्ड बनाए, वहीं महेंद्रसिंह धोनी और सुरेश रैना ने भी इस मैच में खास उप‍लब्धि हासिल कर ली।
भारत इसी के साथ 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाला सातवां देश बना। धोनी और रैना के लिए यह मैच इस मायन में अविस्मरणीय बन गया कि वे भारत के पहले टी20 मैच में भी खेले थे और अब 100वें मैच में भी खेले। वैसे तो दिनेश कार्तिक भी पहले मैच में खेले, लेकिन इस बार वे टीम में होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे।
खिलाड़‍ियों के पहले और सौवें टी20 मैच में खेलने वाला भारत तीसरा देश बना। उससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की तरफ से खिलाड़‍ियों ने पहले और 100वें टी20 मैच में हिस्सा लिया था। रोहित शर्मा के 97 और शिखर धवन के 74 रनों की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 9 विकेट पर 132 रन ही बना पाया। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 76 रनों से जीता।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles