33.4 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025

भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन, इंग्लैंड की पारी 255 पर सिमटी

विशाखापट्टनम। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई। आर अश्विन ने पांच विकेट झटके, भारत ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला लिया। लंच तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 191 रन बना लिए थे। लंच ब्रेक से थोड़ी देर पहले ही उमेश यादव ने जॉनी बेयरेस्टो का विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई थी। लंच के बाद इंग्लैंड को बेन स्टोक्स (70), जफर अंसारी (4), स्टुअर्ट ब्रॉड (13) और जेम्स एंडरसन (0) के रूप में आखिरी के चार झटके लगे। अश्विन ने पांच जबकि उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। इंग्लैंड ने 103 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलना शुरू किया, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स ने मिलकर इंग्लिश पारी को संभाला। दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे दिन के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आर. अश्विन ने बेयरेस्टो के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल किया, हालांकि भारत को इसमें सफलता नहीं मिली थी। मैच का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा था। टीम इंडिया के 455 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी। भारत की ओर से आर अश्विन ने दो जबकि मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से जो रूट (53) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा रनों का योगदान नहीं दे सका।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles