38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

भारत- इंग्लैंड टेस्ट: करुण का तिहरा शतक,बनते रहे कीर्तिमान

चेन्नई,भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं। कुक 03 और जेनिंग्स 09 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी। चौथे दिन के मैच में आकर्षण का केंद्र रहे करुण नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेली। उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। नायर की पारी की बौदलत भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 282 रन की बढ़त हासिल की।भारत पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर चुका है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था।

इस मैच में भारत ने टेस्ट मैच की किसी भी पारी में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। इससे पहले भारत का किसी पारी में सर्वाधिक स्कोर 726 रन था। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का टेस्ट मैचों में बेस्ट स्कोर भी है। रवींद्र जडेजा (51) को लियाम डॉसन ने जैक बॉल के हाथों कैच आउट कराया। अश्विन (67) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बटलर के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को छठा झटका दिया। इससे पहले, दिन की शुरुआत में लियाम डॉसन ने मुरली विजय (29) को पगबाधा आउट किया। अंपायर ने विजय को आउट करार दिया था, पर भारत ने डीआरएस लेना जरूरी समझा। डीआरएस में भी उन्हें आउट ही करार दिया गया।

करुण के बल्ले से टूटते और बनते रहे कीर्तिमान

अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे करुण नैयर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिल तिहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट शतक ही तिहरे शतक के रूप में बनाकर वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सर सोबर्स ने भी अपनी पहली शतकीय पारी, तिहरे शतक के रूप में हासिल की थी। उन्‍होंने यह कारनामा साल 1958 में 21 वर्ष की उम्र में पाकिस्‍तान के खिलाफ किंग्स्टन में नाबाद 365 रन बनाकर किया था।इससे पहले करुण नैयर ने दोहरे शतक पर पहुंचते ही एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्‍होंने इस दौरान अपना पहला शतक ही दोहरे शतक के रूप में बनाने के दिलीप सरदेसाई के रिकॉर्ड की बराबरी की।

दिलीप सरदेसाई (200*) ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 1965 में और विनोद कांबली (224)ने 1993 में इंग्‍लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन कुल 380 रन बने, भारत ने 368 रन बनाए वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 12 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। इसस पहले भारत में टेस्ट मैच के चौथे दिन सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड 369 रन था। कोलकाता में 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच के चाथे दिन कुल 369 रन बने थे। जिसमें भारत ने 274 और पाकिस्तान ने 95 रन बनाए थे।करुण नायर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग ने दो बार यह कारनामा किया है।

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के विरुद्ध मुल्तान में 309 और द. अफ्रीका के विरुद्ध चेन्नई में ही 319 रन की पारी खेली था। करुण नायर 303 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के एंटीगुआ और इंग्लैंड के लीड्स ग्राउंड पर सबसे ज्यादा तीन-तीन बार तिहरा शतक बना है। वहीं, ओवल, बारबडोस, जमैका और चेपक में दो-दो बार तिहरा शतक बना है। किसी टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के दो बल्लेबाजों का स्कोर मिलाकर सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड सहवाग और तेंदुलकर के नाम है। साल 204 के पाकिस्तान दौरे पर सहवाग ने मुल्तान में 309 और तेंदुलकर ने नाबाद 194 रन की पारी खेली थी और भारत के लिए दोनों ने मिलकर 503 रन बनाए थे। वहीं, चेन्नई में करुण नायर और केएल राहुल ने क्रमश: 303 और 199 रन की पारी खेलकर 502 रन जुटाए।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आजतक एक कैलेंडर ईयर में दो तिहरा शतक 6 बार बना है। 1930 में संधाम और ब्रेडमैन ने, 1958 में सोबर्स और हनीफ ने, 2004 में सहवाग और लारा ने, 2012 में क्लार्क और अमला ने, 2014 में मैक्कलम और संगकारा ने और साल 2016 में अज़हर और करुण नायर ने यह कारनामा किया है। साल 2016 में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप चार प्लेयर्स हैं, करुण नायर (303*), अज़हर अली (302*), बेन स्टोक्स (258), जो रूट (254)

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किसी एक टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वीरेंदर सहवाग पहले और करुण नायर दूसरे स्थान पर हैं। सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के एक दिन में 284 रन और 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 257 रन बनाए थे। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन 232 रन बनाए। करुण नायर से पहले सर गैरी सोबर्स और बॉब सिंपसन ने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदला है। सोबर्स ने 1958 में अपना पहला शतक ही तिहरा शतक लगाया था और नाबाद 365 रन बनाए थे। वहीं, सिंपसन ने 1964 में अपना पहला टेस्ट शतक तिहरे शतक के रूप में लगाते हुए 311 रन बनाए थे।

करुण नायर ने अपना पहला टेस्ट शतक भी तिहरे शतक के रूप में लगाया और नाबाद 303 रन बनाए।करुण नायर का यह तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारी खेलकर बनाया गया है। जो एक विश्व रिकॉर्ड है। करुण ने अपने तीसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी में तिहरा शतक लगाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड लेन ह्यूटन के नाम था, जिन्होंने अपनी 9वीं टेस्ट इनिंग में तिहरा शतक लगाया था। करुण नायर का यह तिहरा शतक पिछले 20 सालों में किसी भी खिलाड़ी का पहले शतक के रूप में सबसे बड़ी पारी है। वहीं, यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles