14.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

भारत की कोई कमजोरी नहीं लेकिन…वर्ल्ड कप फाइनल से पहले जोश हेजलवुड ने भरी हुंकार

नई दिल्ली
वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे। इन दोनों टीम के बीच लीग चरण के चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन था।
 
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा। विश्व कप से पहले इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा, 'हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ सीरीज खेली थी जिसे हम 2-1 से हार गए थे। हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'उनकी टीम बेहतरीन है। पूरे टूर्नामेंट में उनका कोई सानी नहीं रहा। उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।' इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'चेन्नई में जब वह छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो हमें तब उनकी कुछ मामूली कमियों का पता चला था। हम भाग्यशाली रहे जो हमने शुरू में ही उनके दो विकेट हासिल कर लिए थे।' विश्व कप के फाइनल में इससे पहले इन दोनों टीम का आमना सामना 2003 में हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले हेजलवुड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं और स्टार्क के लंबे समय से एक दूसरे के साथ मिलकर गेंदबाजी कर रहे हैं। हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और पिछले मैच में हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि रविवार को हम फिर से ऐसा प्रदर्शन करेंगे।'

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles