33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भारत ने गंवाई डेविस कप टेनिस टूर्नामेंटों की मेजबानी

नई दिल्ली। बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान का वायुक्षेत्र बंद होने के कारण भारत ने जूनियर डेविस कप और फेड कप टेनिस टूर्नामेंटों की मेजबानी गंवा दी है। टेनिस का विश्व कप कहे जाने वाले अंडर 16 डेविस कप में भाग लेने पाकिस्तान समेत 16 टीमों को भारत आना था।


जूनियर डेविस कप 8 से 13 अप्रैल तक डीएलटीए परिसर में होना था जबकि फेड कप मैच 15 से 20 अप्रैल तक होने थे। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, ”पाकिस्तान का वायुक्षेत्र उस समय बंद था और भारत में हवाई अड्डे भी हाई अलर्ट पर थे। किसी को पता नहीं था कि ये हालात कब तक रहेंगे लिहाजा टूर्नामेंटों को अन्यत्र कराने का फैसला लिया गया।अब दोनों टूर्नामेंट बैंकाक में होंगे। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश ए मुहम्मद के ठिकानों पर 26 फरवरी को हवाई हमला किया। उसके बाद से पाकिस्तान का वायु क्षेत्र बंद है।


सूत्र ने कहा, ”वायु क्षेत्र बंद होने से उड़ानें घूमकर आ रही है जिससे किराया और यात्रा का समय बढ रहा है। कजाखस्तान को मौजूदा हालात में दिल्ली आने के लिये तीन चार घंटे अतिरिक्त यात्रा करनी होगी। एआईटीए से इस बारे में पूछने पर उसके महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा कि एआईटीए टूर्नामेंट के लिए धन नहीं जुटा सका। उन्होंने कहा, ”इस देश में टेनिस के लिए धन जुटाना काफी कठिन है। हमने हाल ही में कोलकाता में डेविस कप की मेजबानी की और अब हमारे पास पैसा नहीं है। सरकार भी मदद नहीं करती तो हमने खुद आईटीएफ से कहा कि हम इसकी मेजबानी नहीं कर सकेंगे।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles