कोलंबो। भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग टीम्स कप के फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को सेमीफाइनल में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. अब फाइनल में 15 दिसंबर को इंडिया इमर्जिंग टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा. उसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया.
कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड में इंडिया इमर्जिंग टीम ने 173 रनों का लक्ष्य 135 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हिम्मत सिंह ने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
निर्धारित 50 ओवरों के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान इमर्जिंग टीम 44.4 ओवरों में 172 रनों पर सिमट गई. एक समय पाकिस्तानी टीम ने 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान (67) और सऊद शकील (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम पूरी तरह बिखरने से बच गई.
भारत की ओर से 21 साल के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने 4 विकेट झटके, उनका गेंदबाजी विश्लेषण 9.4-0-38-4 रहा. अंकित राजपूत और जयंत यादव ने 2-2 विकेट निकाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को भी शुरुआती झटके लगे. टीम ने 52 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हिम्मत सिंह (नाबाद 59) और नीतीश राणा (नाबाद 60) ने इंडिया इमर्जिंग टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. टीम ने 27.3 ओवरों 178/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.