35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

भारत ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखी

धर्मशाला। भारत ने सालाना कट आफ तारीख एक अप्रैल को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का ताज बरकरार रखने पर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा अपने पास रखी और 10 लाख डालर नकद पुरस्कार भी जीता। कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के बाद एक समारोह में सुनील गावस्कर से गदा और चेक लिया। इस श्रृंखला से पहले भारत को गदा अपने पास रखने के लिये एक टेस्ट जीतना था। भारत ने अक्तूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के बाद गदा हासिल की थी।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे हैमिल्टन टेस्ट के बाद रैंकिंग में दूसरी और तीसरी टीम का निर्धारण होगा। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट जीतने या ड्रा कराने पर वह दूसरे स्थान पर रहेगा जबकि हारने पर आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर होगा। दूसरे स्थान की टीम को पांच लाख डालर और तीसरे स्थान पर रहने वाले को दो लाख डालर मिलेंगे। चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को एक लाख डालर मिलेंगे। कोहली ने कहा, ”आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहकर हम काफी खुश हैं। यह प्रारूप टीम की असल कसौटी होता है और मुझे फर्ख है कि हम इसमें सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। इस सफलता का हिस्सा रहे सभी लोगों को मैं बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं जिनमें खिलाड़ियों के अलावा टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ शामिल है।”

आर. अश्विन को सर गैरी सोबर्स ट्राफी मिली
धर्मशाला। भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर चुने जाने पर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल की। 2015 में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रहे अश्विन ने कहा, ”आईसीसी द्वारा इन दो शीर्ष पुरस्कारों के लिये चुना जाना गर्व की बात है। यहां इसे हासिल करना सपना सच होने जैसा है।’’ उन्होंने कहा, ”मुझे संतोष इस बात का है कि इस दौरान टीम के अच्छे प्रदर्शन में योगदान दिया। भारतीय टीम बेहतरीन है जिसने सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है। टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन होने पर हमें गर्व है।’’
14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 की मतदान अवधि में अश्विन ने आठ टेस्ट में 48 विकेट लिये और 336 रन बनाये। उन्होंने 19 टी20 मैचों में भी 27 विकेट लिये। उन्होंने कहा, ”मैं अपने साथी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दूंगा। उम्मीद है कि आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखूंगा। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देता हूं। मुझे अपने अंकल की याद आ रही है जिनका इस मैच के दौरान निधन हुआ। उनका परिवार मेरा बहुत बड़ा सहारा रहा है।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं हैं: विराट कोहली
मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में मैदान के भीतर और बाहर निशाना बनाये गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते। ‘डीआरएस ब्रेन फेड’ प्रकरण के बाद कोहली ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लगभग धोखेबाज कह डाला था जिसके बाद आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के साथ उनके मीडिया ने भी भारतीय कप्तान को निशाना बनाया। यहां तक कि उनकी तुलना अमेरिका के विवादित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने ताना कसते हुए रेडियो पर कहा कि कोहली को शायद ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग नहीं पता ।यह पूछने पर कि क्या वह आस्ट्रेलियाई टीम को अभी भी दोस्त मानते हैं, कोहली ने कहा, ”नहीं। अब हालात बदल गए हैं। बिल्कुल बदल गए हैं। जैसे कि मैने कहा कि तनाव के दौरान आप प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित किया।’’ उन्होंने कहा, ”पहले टेस्ट से पूर्व मैने जो कहा, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मैं दोबारा वह नहीं कहूंगा।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles