दुबई। एशिया कप 2018 में ग्रुप A का दूसरा मुकाबला भारत और हांगकांग के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 24 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 130 रन बना लिए हैं. अंबति रायडू (38 रन) और शिखर धवन (69 रन) क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 23 रन बनाकर स्पिनर अहसान खान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया.भारतीय टीम में अंबति रायडू की वापसी हुई है.
रायडू नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. उनके साथ दिनेश कार्तिक और केदार जाधव भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे. भारत इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है.
इस गेंदबाज को मिला मौका
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर स्पिन विभाग का जिम्मा होगा. इसके अलावा तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद शामिल हैं. हांगकांग ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है.