नई दिल्ली। गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की पारी सिमटने के बाद भारत की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और पहली पारी में शतक जड़ने वाले शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पुजारा भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्कोर 56-2 है और उसे श्रीलंका पर पहली पारी में 309 रनों की बढ़त हासिल है, जो अब 364 रनों की हो गई है। बारिश ने फिलहाल मैच पर विराम लगाया है।
इससे पहले भोजनकाल के तुरंत बाद श्रीलंका की पारी 291 रनों पर सिमट गई थी। अपने पहले दिन गुरुवार के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम दिन के पहले सत्र के समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 137 रन ही जोड़े। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (83) और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने मैथ्यूज को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया। मैथ्यूज ने अपने पारी में खेली गईं 130 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया।
उनके पवेलियन लौटने के बाद परेरा के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाने उतरे कप्तान रंगना हैराथ केवल 9 रन ही बना पाए थे कि वह भी जड़ेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए। हैराथ के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर श्रीलंका की पारी को संभाले हुए परेरा का साथ देने आए नुवान प्रदीप (10) को हार्दिक पांड्या ने विकेट पर टिकने का मौका भी नहीं दिया और बोल्ड कर मेजबान टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया। इसके बाद परेरा और कुमारा ने भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 289 तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद दो ओर विकेट गिरने से श्रीलंकाई पारी समाप्त हो गई। भारत के लिए मोहम्मद समी ने दो और रवींद्र जाडेजा ने 3 विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दानुशिका गुणथिलका, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप।