नई दिल्ली: भारत का जिम्बाब्वे दौरा सुखद रहा और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस टी20आई सीरीज के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी और यहां पर भारत और श्रीलंका के बीच 6 मैच खेले जाएंगे जिसमें 3 टी20 मैच जबकि 3 वनडे मैच होंगे यानी इस दौरान पर दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20आई और 3 मैचों की ही वनडे सीरीज खेली जाएगी।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा जबकि वनडे टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है। टी20आई सीरीज की बात करें तो इसमें हो सकता है कि टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हो जबकि वनडे सीरीज की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जैसे की रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है ऐसे में ये सभी इस दौरे पर नजर नहीं आएंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को होगा जबकि दूसरे मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच 30 जुलाई को होगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी जबकि वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को तो वहीं तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे पर टी20 मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से खेले जाएंगे जबकि वनडे मैचों का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से होगा।
भारत-श्रीलंका टी20आई मैचों का शेड्यूल
पहला टी20आई मैच- 27 जुलाई, पल्लेकेले, शाम 7 बजे
दूसरा टी20आई मैच- 28 जुलाई, पल्लेकेले, शाम 7 बजे
तीसरा टी20आई मैच- 30 जुलाई, पल्लेकेले, शाम 7 बजे
भारत-श्रीलंका वनडे मैचों का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 2 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे
दूसरा वनडे मैच- 4 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे
तीसरा वनडे मैच- 7 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे