28.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

India vs Bangladesh 1st Test, Day 1: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 339 रन

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। बांग्लादेश के लिए जहां तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत को शुरुआती झटके दिए, वहीं रविचंद्नन अश्विन, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल की तिकड़ी ने भारत को संभाला और सुखद स्थिति पर पहुंचाया।

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 339 रन बनाए। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर ली है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जिसे तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। महमूद ने चार विकेट झटके और भारतीय शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया।

भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश के लिए महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल का बल्ला एकदम फ्लॉप रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, केएल राहुल भी पहली पारी में प्रभावित नहीं कर सके और 16 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि, अश्विन और जडेजा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया और 118 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए।

पहले दिन चायकाल तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए हैं। पहले सत्र में भारत ने 23 ओवर में 88 रन बनाए थे और तीन विकेट गंवाए थे। दूसरे सत्र में 25 ओवर में भारत ने 88 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। जडेजा 17 गेंद में सात रन और अश्विन 19 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले सत्र में भारत ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के विकेट गंवाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में भारत ने ऋषभ पंत (39), यशस्वी जायसवाल (56) और केएल राहुल (16) के विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने चार विकेट लिए हैं। वहीं, नाहिद राणा और मेंहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला है।

बांग्लादेश ने हाल ही में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उनके घर में क्लीन स्वीप किया था और 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। उस टीम का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा हैं। खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज होंगे। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को बिलकुल हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अति उत्साह वाले बयान दिए हैं। भारतीय टीम की नजर इस आत्मविश्वास को तोड़ने की होगी।

टीम इंडिया एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सात अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था। इसके एक महीने से ज्यादा समय बाद टीम इंडिया खेलने उतरेगी। वहीं, टीम करीब छह महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी। भारत ने पिछला टेस्ट मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस एप्रोच के साथ इस प्रारूप में उतरती है, क्योंकि सामने एक ऐसी टीम की चुनौती होगी, जिसने हाल फिलहाल में खुद से कहीं मजबूत टीम पाकिस्तान को शिकस्त दी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला आज से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। आगे भारत को और कई टेस्ट खेलने हैं। रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने उतरेगी। इस मैच के जरिये ऋषभ पंत भी भारतीय टेस्ट सेटअप में वापसी करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles