नई दिल्ली: जूनियर पुरुष एशिया कप 2024 में भारतीय टीम शनिवार को चीनी ताइपे का सामना करने उतरेगी। पीआर श्रीजेश के कोच रहते हुए टीम इंडिया खिताब का बचाव करने उतरी है। टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने जापान को 3-2 और थाईलैंड को 11-0 से मात दी थी। भारत ने रिकॉर्ड चार बार 2004, 2008, 2015 और 2023 में खिताब जीता था। पिछले साल फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराया। टूर्नामेंट में इस बार दस टीमें भाग ले रही हैं भारत को पूल ए में कोरिया, जापान, चीनी ताइपै और थाईलैंड के साथ रखा गया है। बाकी पांच टीमें पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन पूल बी में हैं।
- कब खेला जाएगा भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप का मुकाबला?
भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप का मुकाबला 30 नवंबर को शाम 6:15 बजे होगा।
- कहां खेला जाएगा भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप का मुकाबला?
टीमों के बीच जूनियर एशिया कप का मुकाबला ओमान में खेला जाना है।
- कहां होगा भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप का मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में नहीं होगा।
- कहां होगा भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप के मुकाबले की लाइव स्टीमिंग?
भारत और चीनी ताइपे की टीमों के बीच जूनियर एशिया कप का मुकाबले की लाइव स्टीमिंग एशिया हॉकी फेडरेशन के यूट्यूब चैनल पर होगा।
भारतीय टीम
गोलकीपर: प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह
डिफेंडर: आमिर अली (कप्तान), तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल एक्का, रोहित (उप-कप्तान)
मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंग्सन सिंह
फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अरजीत सिंह हुंदल