10.1 C
New Delhi
Wednesday, January 8, 2025

टेस्ट छोड़कर वनडे फॉर्मेट पर फोकस करेगा भारत, हाईब्रिड मॉडल में खेली जाएगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार मिली। इस हार ने टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई। अब भारत टेस्ट छोड़कर वनडे फॉर्मेट पर फोकस करेगा। टीम को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने अनंतिम स्क्वाड सबमिट करने होंगे, लेकिन उसमें 13 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ओपनर शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान नहीं होंगे।

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं टीम का कप्तान

भारतीय ओपनर शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उप-कप्तान थे। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में यह जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तान नहीं होंगे। अगर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होते हैं तो वही यह जिम्मेदारी निभाएंगे। बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम के उप-कप्तान थे।

कई सितारों की होगी वापसी

भारत ने पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर भी खेल थे। रोहित यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान होंगे। वहीं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी होगी। यह तीनों खिलाड़ी फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

हाईब्रिड मॉडल में खेली जाएगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी के बीच 15 मैच होंगे। यह पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची 3 वेन्यू हैं। वहीं यूएई में दुबई में मैच होंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो यह दोनों मुकाबले भी दुबई में होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles