भोपाल। अगले वर्ल्ड बॉल हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम उतरेगी। इसके अलावा कामनवेल्थ, एशियन चैंपियनशिप में टीमें उतारी जाएंगी। यह बात रविवार को भारतीय बॉल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष वसीम रजा ने देवास में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह खेल हमारे लिए नया है। इसलिए हमें इसमें शुरुआत में कुछ दिक्कते हो सकती हैं। लेकिन जल्दी ही यह काफी लोकप्रिय हो जाएगा। हम अगले महीनों में अपने खिलाड़ियों, अंपायर्स, रेफरी और अन्य आफिशियल्स के लिए एक टेक्निकल क्लीनिक करने जा रहे हैं। इसके लिए सिंगापुर से दो विशेषज्ञ आएंगे, जो सभी को प्रशिक्षित करेंगे। यह सेमीनार चंडीगढ़ में होगी। जेएंडके में अभी तक तीन नेशनल टूर्नामेंट हो चुके हैं। फेडरेशन के पास करीब 300 खिलाड़ी रजिस्टर्ड हैं।