16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

आस्ट्रेलिया से सीरीज जीतकर भारत बना नंबर वन

नागपुर। आस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह-भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी की तारीफ की है। भारत ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात देते हुए सीरीज का अंत जीत के साथ किया। भुवनेश्वर और बुमराह ने इस सीरीज में चार मैच खेले और पांच-पांच विकेट लिए, लेकिन डेथ ओवरों में किए गए शानदार प्रदर्शन से इन दोनों गेंदबाजों ने सभी की तारीफें लूटी हैं। पांचवें वनडे मैच में जीत के बाद शास्त्री ने कहा, “हमारी डेथ ओवरों में गेंदबाजी शानदार रही। यह सिर्फ योग्यता की बात है। जब आपके पास इस तरह के गेंदबाज होते हैं तो वो आपको अंतिम ओवरों में वापस मैच में ले आते हैं।” मुख्य कोच ने कहा, “ये दोनों एक-दूसरे का अच्छा साथ देते हैं। उनके पास अनुभव है, अलग तरह का एक्शन है और उनकी यॉर्कर गेंदें सटीक होती हैं।” टीम इंडिया बनी नंबर वन ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाया यह रिकॉर्ड, ये 6 खिलाड़ी बने किंगमेकर।

कोहली ने भी इन दो गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “भुवी (भुवनेश्वर) और बुमराह ने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह बेहतरीन ‘क्लास’ के गेंदबाज हैं। जब भी मैच हमारे हाथ से फिसल रहा होता है ये दोनों हमारी वापसी करा देते हैं।” कप्तान ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एकतरफा जीत हासिल करना हमारी टीम के बारे में काफी कुछ कहता है। कोहली ने कहा, “जीत कर अच्छा लग रहा है। यह वाकई एकतरफा जीत है। हमने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। हम कई बार दबाव में थे, लेकिन हमने फिर भी चार मैचों में जीत हासिल की।”

उन्होंने कहा, “टीम जिस तरह से खेली उससे मैं काफी खुश हूं। हमने जिस तरह का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ किया था उसी को दोहराया इस पर मुझे गर्व है। यह हमारी टीम की योग्यता बताता है।” टीम के क्रूरतापूर्ण रवैये के बारे में कोहली ने कहा, “यह टीम का दूसरा स्वाभाव बन गया है (लगातार मैच जीतना)। जब हम 3-0 से सीरीज जीत गए थे तब हमें प्ररेणा की जरूरत थी और ऐसे में टीम प्रबंधन ने हमें प्रेरित रखने में अहम रोल किया।”

हम हार के ही हकदार थे कप्तान स्मिथ
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि उनकी टीम हार की हकदार थी। स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम को अगली सीरीज से अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात दी। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 243 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 42.5 ओवरों में रोहित शमार् (125) के शतक और अजिंक्य रहाणे (61) की बेहतरीन पारियों के दम पर हासिल कर लिया।
सिर्फ एक मैच जीत पाई ऑस्ट्रेलियाई टीम
आस्ट्रेलिया इस सीरीज में बेंगुलरू में खेला चौथा वनडे ही जीत सकी। पांचवें मैच में मिली हार को लेकर स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में स्मिथ ने कहा कि इस विकेट पर 3०० का स्कोर शायद अच्छा होता। हमारे शीर्ष-4 बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ा स्कोर करना था। स्मिथ की मानें तो हमने एक बार फिर लगातार अंतराल पर विकेट खोए। इस सीरीज के बाद कुछ चीजों में सुधार करना होगा और यहां से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी।
अब ध्यान टी-20 पर
कप्तान स्मिथ ने कहा कि जिस तरह हम खेलना चाहते हैं उसमें संतुलन लाने और लगातार अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है। भारत ने हमें पूरी तरह से बाहर ही रखा और हम सीरीज हारने के हकदार थे। उन्होंने कहा कि भारत में कई खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। हम इसे बहाना नहीं बना सकते कि हमने यहां कम क्रिकेट खेली है। अभी भी कोशिश करने और सकारत्मक रहने की जरूरत है। भारतीय टीम काफी अच्छी है। उनके पास अच्छा संतुलन है। वनडे सीरीज के बाद आस्ट्रेलिया को भारत में तीन टी-2० मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस पर स्मिथ ने कहा कि टी-2० सीरीज शुरू होने तक हमारे पास लगभग छह दिन हैं। हम ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटना चाहते हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles