इंदौर.
पेरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाओं में भारत की सफलता का सिलसिला पेरिस पैरालंपिक 2024 बैडमिंटन की दसवीं पात्रता स्पर्धा में भी जारी रहा, भारत के मुख्य पेरा बैडमिंटन प्रशिक्षक द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त गौरव खन्ना ने स्मैश को बताया कि मांदुराह में 2 से 6 अक्टूबर 2023 तक हुई पश्चिमी आस्ट्रेलिया पेरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को 5 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य पदक सहित 20पदक मिले,तुलसीमेथी मुरुगन ने तीन पदक( 2 स्वर्ण और 1 रजत) और मनोज सरकार ने 1स्वर्ण और 1रजत एवं नितिश कुमार ने 2 स्वर्ण पदक हासिल किए, एम सुदर्शन,नवीन शिवकुमार और नेहल गुप्ता को 1 रजत और 1 कांस्य , मनदीप कौर और एल्फिया जेम्स को 2-2 कांस्य पदक प्राप्त हुए, नितेश कुमार और तुलसीमथि मुरुगन ने एकल के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता एस एल 4 महिला एकल में वैष्णवी पुनेयेनि ने एवं पुरुष युगल में मनोज सरकार और दीपरंजन बिसोयी ने स्वर्ण पदक हासिल किया
वैष्णवी ने फाइनल में इंडोनेशिया की लैनि रात्रि ओकतिला को 21-17,21-18 से हराया, वैष्णवी को सेमीफाइनल में पलक कोहली से वाकओवर मिला,एस यु-5 महिला एकल फाइनल में तुलसीमेथी मुरुगन ने जापान की मामिको तोयोदा को 21-12, 21-11 से परास्त किया,
एस एल -3 पुरुष एकल फाइनल में पहले क्रम के नितिश कुमार ने मनोज सरकार को 21-14, 21-14 से हराया, सेमीफाइनल में नितिश ने नेहल गुप्ता को 24-22,21-13 से और मनोज सरकार ने यूक्रेन के ओलेक्सोंद्रि चिर्कोव को 16-21,21-7,21-16 से पराजित किया,एस एल 3/4 के फाइनल में दीपरंजन बिसोयी और मनोज सरकार ने हमवतन नेहल गुप्ता और नवीन शिवकुमार को 21-13,21-7 से हराया, एस एल -4 के पुरुष एकल फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान ने सुकान्त कदम को 21-12,21-8 से पराजित किया,
सेमीफाइनल में सुकान्त कदम ने हमवतन सुहास ललिनाकेरे यतिराज को 21-7,21-15 से और फ्रेडी ने नवीन शिवकुमार को 21-14 ,21-6 से हराया, एस एल-3/एस यु-5 मिश्रित युगल के फाइनल में नितेश कुमार और तुलसीमथि मुरुगन ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान और खालिमातुस सदियाह को 15-21 ,22-20, 21-19से कड़े संघर्ष में पराजित किया, फ्रेडी और सदियाह सेमीफाइनल में चिराग बरेथा और मनदीप कौर से 21-7,21-10 से जीते, इसी समूह के महिला युगल फाइनल में लैनी रात्रि ओकतिला और खालिमतुस सदियाह ने मानसी जोशी और तुलसीमथि मुरुगन को 22-24, 21-19 ,21-17 से हराया,
एस एल -3 महिला एकल सेमीफाइनल में मनदीप कौर, इंडोनेशिया की सयाकुरोह कौनितिआह इख्तियार से 11-21,15-21 से हारी, एस एच -6 पुरुष एकल सेमीफाइनल में सुदर्शन श्रृवणकुमार मुथुसामी, हांगकांग के वोंग चुन राम से 12और 6 पर हारे, डब्ल्यू एच -2 महिला एकल सेमीफाइनल में एल्फिया जेम्स, स्विटजरलैंड की इलारिया रेंग्गलि से 10और 11 पर हारी, अल्फिया मिश्रित युगल में कोरिया के पार्क हाइसेओंग के साथ सेमीफाइनल तक खेली, हार्दिक मक्कर और रुथिक रघुपति को एस यु-5 पुरुष युगल और सुदर्शन और पी धिंगरान को एस एच 6पुरुष युगल में रजत पदक मिला, अब चौथे एशियाई पेरा खेल की बारी है, चीन के होंग्झोयु में 22 से 28 अक्टूबर तक हैं जिसमें भारत को बैडमिंटन में काफी पदक मिलने की संभावनाएं हैं,