हैदराबाद। विराट ब्रिगेड ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से शिकस्त देकर। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. राजकोट टेस्ट की तर्ज पर भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्ट में भी तीन दिन में मेहमान टीम को धराशाई कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई
जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 367 रन ही बना पाई. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 56 रनों की बढ़त हासिल हुई है. इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 127 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 72 रनों का टारगेट मिला. चौथी पारी में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए इस आसान से लक्ष्य को हासिल करते हुए 75 रन बनाए और वेस्टइंडीज को मात दे दी. दूसरी पारी में लोकेश राहुल ने 33 और पृथ्वी शॉ ने भी इतने ही रन बनाए. उमेश यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ और पृथ्वी शॉ को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 127 रन पर ढेर
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 127 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज को समेटने में उमेश यादव की अहम भूमिका रही. उमेश ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं.
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील अंबरीश ने सबसे अधिक 38 रन बनाए वहीं, शाई होप ने 28 रन बनाए. इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका.
दूसरी पारी में भारत के लिए उमेश ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए. रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली.
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट्स
वेस्टइंडीज ने पहले सेशन में ही तीन विकेट गंवा दिए. टीम को पहला झटका कीरोन पॉवेल (22) के रूप में लगा. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. कुलदीप यादव ने इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (14) को 52 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया.
इसके बाद शाई होप (36) ने हेटमेयर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन ही जोड़े ही थे कि उमेश यादव ने होप को आउट कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया. इसके बाद विंडीज ने शिमरोन हेटमेयर (12) का विकेट खो दिया. हेटमेयर को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. युवा बल्लेबाज सुनील अंबरीश (18) भी एक बार फिर प्रभावित करने में असफल रहे और कुलदीप का शिकार हो गए.
चेज और शेन डॉवरिच (30) ने टीम के संभालने की कोशिश की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. विकेट न मिलता देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को गेंद थमाई और उन्होंने डॉवरिच को पवेलियन भेज भारत को छठी सफलता दिलाई.
इसके बाद जेसन होल्डर और रोस्टन चेस ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. होल्डर ने अपनी 52 रनों की जुझारु पारी में 92 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए. उमेश यादव ने जेसन होल्डर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया. उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू को बोल्ड करते हुए वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा दिया. इसके बाद उमेश यादव ने रोस्टन चेस और शेनॉन गैब्रिएल को आउट कर विकेटों का छक्का पूरा कर दिया.