वेलिंग्टन। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने रविवार (3 फरवरी) को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया। मेहमान टीम ने अपनी पारी में 49.5 ओवार में 252 रन बनाएं। चौथे वनडे की तरह इस मैच में भी भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन अंबाती रायडू (90) ने पांचवें विकेट के लिए विजय शंकर (45) के साथ 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने चार और ट्रेंट बाउल्ट ने तीन विकेट लिए। जेम्स नीशम को एक विकेट मिला।
यह भी देखें – भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 254 रनों का लक्ष्य
भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज का विजयी अंत करना चाहेंगी। न्यूजीलैंड चौथे वनडे में जीत बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और अब वह आखिरी मैच जीत सीरीज का विजयी अंत कर टी-20 सीरीज में बदली हुई मानसिकता के साथ जाना चाहेगी।