28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजों की होगी अग्नि परीक्षा

 

08 अगस्त।  टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम लॉर्ड्स में जब इंग्लैंड के सामने होगी, तो उसकी कोशिश अपने बल्लेबाजों के जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर जीत की राह पर लौटने की होगी.

कप्तान विराट कोहली को अगर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में बल्लेबाजों से सहयोग मिला होता तो हालात दूसरे होते. लेकिन भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया जबकि बल्लेबाजों की अथक कोशिश के बाद भी टीम 31 रन से मैच हार गयी . अब टीम इंडिया के सामने सीरीज 1-1 से बराबर करने की चुनौती होगी।

 

लॉर्ड्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन

 

लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बेहद खराब रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 17 मैचों में से इंग्लैंड की टीम ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो भारतीय टीम सिर्फ 2 बार ही जीत सकी है. वहीं 4 बार टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. लॉर्ड्स में टीम इंडिया को सिर्फ दो जीत मिली है. साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 5 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके 28 साल बाद वर्ष 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मेजबान को 95 रनों से शिकस्त दी थी.

 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

 

आंकड़ों की बात करें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 118 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिनमें से भारत ने 25 टेस्ट जीते हैं, जबकि उसे 44 में हार का सामना करना पड़ा है. 49 टेस्ट ड्रॉ रहे. इंग्लैंड की धरती पर परिणाम की बात करें, तो अब तक दोनों के बीच 58 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से भारत को सिर्फ 6 में जीत हासिल हुई, जबकि 31 में इंग्लैंड ने बाजी मारी. 21 टेस्ट ड्रॉ रहे.

 

इंग्लैंड में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस

 

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के नतीजे देखें, तो भारत ने आखिरी बार 2007 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. इसके बाद 2011 में भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाई थी. 2014 में भी उसे इंग्लैंड के हाथों 1-3 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वह सीरीज 5 टेस्ट मैचों की थी. भारतीय टीम को इंग्लैंड की धरती पर तीन टेस्ट सीरीज में ही सफलता (1971, 1986 और 2007) मिली है, एक ड्रॉ (2002) के अलावा बाकी सारी सीरीज भारत ने गंवाई है.

 

बॉलिंग लाइन-अप पर हो सकता है फेरबदल

 

पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बावजूद गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारने की संभावना से इनकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे स्पिनर पर विचार हो सकता है. ऐसे में उमेश यादव को बाहर रहना पड़ सकता है, क्योंकि ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. दूसरे स्पिनर के लिए चयन की दुविधा होगी.

टीमें-

भारत

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ड ब्रॉड, क्रिस वोक्स.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles