35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

WTC 2024 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

नई दिल्ली: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। अगर भारत को लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो बॉर्डर गावस्कर ट्र्रॉफी में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि यह काम आसान नहीं है। भारत के लिए भले ही फाइनल में जाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है लेकिन डब्ल्यूटीसी के मौजूदा साइकिल में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला दिखाई दिया है।

भारतीय गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भारतीय ही हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर अश्विन दोनों ने 63-63 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 13 वहीं अश्विन ने 14 मैचों में 63 विकेट लिए हैं। इन दोनों के अलावा टॉप 10 में रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं जिन्होंने 13 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।

टॉप 10 में नहीं कोई पाकिस्तानी

टॉप पांच में तीन ऑस्ट्रेलियाई शामिल है। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 61 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऑस्टेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 59 और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 57 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी गस एटकिंसन हैं। उन्होंने 11 मैचों में 52 विकेट लिए हैं और छठे स्थान पर हैं। उनके हमवतन क्रिस वोक्स ने 51 विकेट लिए हैं। टॉप 10 में श्रीलंका के इकलौते गेंदबाज प्रभात जयसूर्या हैं। नौवें स्थान पर मौजूद खिलाड़ी ने 10 मैचों में 49 विकेट लिए हैं टॉप 10 में बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश , साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का कोई गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है। पाकिस्तान की ओऱ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर नोमान अली ने लिए हैं। अली के नाम चार मैचों में 30 विकेट हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच पारी ओवर रन विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत) 13* 24 324.2 955 63
रविचंद्रन अश्विन (भारत) 14 26 445.3 1547 63
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 14* 26 396.2 1619 61
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 15* 28 430.2 1516 59
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) 13* 24 358.2 1117 57
गस एटकिंगसन (इंग्लैंड) 11* 21 308.4 1152 52
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) 12 24 374 1116 51
रविंद्र जडेजा (भारत) 13* 23 378.1 1166 51
प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका) 10 19 507.5 1767 49
शोएब बशीर इंग्लैंड) 15* 25 520.1 1949 49

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles