भोपाल। अजरबेजान में आयोजित प्रेसीडेंट कप अंतरराष्ट्रीय रिगाटा चैंपयिनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत व दो कांस्य सहित पांच पदक जीते है। 30 अप्रैल से प्रारंभ हुई चैंपियनशिप में भारत का चार सदस्यीय दल ने कोच पीजूश क्रांति बरोई के साथ भागीदारी की थी। सबसे अधिक तीन पदक सुधीर कुमार ने जीते है। 200 मी वर्ग के सी-1 इवेंट में भारत के सुधीर कुमार ने रजत पदक जीता। इसी तरह के-2 में मंजीत और सचिन की जोड़ी ने भी रजत पदक जीता। 1000 मी रेस के सी-1 इवेंट में सुधीर कुमार ने देश को तीसरा रजत पदक दिलाया। 500 मी के सी-1 में भी सुधीर कुमार ने कांस्य पदक जीता। इस वर्ग के के-2 इवेंट में अभिषेक आर्य और सचिन की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। पदक विजेता सभी खिलाड़ी व कोच पीजूष कांति बरोई मप्र कयाकिंग अकादमी के है। सभी पदक विजेता खिलाड़ी व कोच को भारतीय कयाकिंग एंव कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला तथा सचिव मयंक ठाकुर ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि कि भारतीय टीम के सदस्यों ने भोपाल में ही अभ्यास किया था और अभी हाल में ही आयोजित राष्ट्रीय जूनियर कैनो स्प्रिंट में भी सराहनीय प्रदर्शन किया था।