36.2 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने 35 खिलाड़ियों को किया शॉर्ट लिस्ट, रोहित करेंगे भारत की कप्तानी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने 35 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है जो अगले इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया और इंडिया ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके जरिए टीम इंडिया अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के साइकल की शुरुआत करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं।

रोहित करेंगे भारत की कप्तानी

माना जा रहा है कि बीसीसीआई और नेशनल सेलेक्टर्स को लगता है कि इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं होगा और इस दौरे के लिए टीम को एक मजबूत और अनुभवी कप्तान की जरूरत है और इसकी वजह से ही रोहित का टीम में बने रहना लगभग तय है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के दौरे पर जाने की सबसे अधिक संभावना है क्योंकि बोर्ड को लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत है जिसके ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह ही बेहद चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है। इस बीच राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कथित तौर पर सरफराज खान पर ज्यादा भरोसा नहीं है।

भारतीय चयनकर्ता इंडिया ए टीम में सरफराज खान की जगह रजत पाटीदार और करुण नायर को मौका दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यक्रम में टीम प्रबंधन ने सरफराज खान की क्षमता पर काफी कम भरोसा दिखाया है। करुण और रजत को लाल गेंद से खेलने का काफी अनुभव है और वो अच्छी फॉर्म में हैं ऐसे में संभावना है कि उनमें से कम से कम एक भारत ए टीम में होगा। वहीं बीसीसीआई ने अभी तक श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी पर फैसला नहीं लिया है। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था और बाद में मुंबई की टीम के साथ घरेलू मैचों की अनदेखी करने के कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अय्यर का सवाल है, तो उन्हें पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर कर दिया गया था। अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है। गौरतलब है कि भारत आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय रेड-बॉल मैच खेलेगा, जो हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज की तैयारी का हिस्सा होगा। इसके अलावा भारतीय टीम में साई सुदर्शन को बैकअप ओपनर के रूप में मौका दिया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles