33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भारतीय ड्रॉप रोबॉल टीम श्रीलंका रवाना

भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में भारतीय ड्रॉप रोबॉल टीम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सोमवार को टीम श्रीलंका रवाना हो गई। टीम में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन के आधार पर अपना दबदबा बनाया है।
यूनिवर्सिटी के चांसलर जयनारायण चौकसे, मप्र संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे, ओएसडी डॉ. अशोक राय, आदित्य मल्होत्रा, सुरेंद्र मित्तल, सीजे जॉयसन ने टीम को शुभकामनाएं दी। भारतीय टीम कोलंबो में 6 से 10 जून तक चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। सौरभ राजपूत, गौतम राजपूत, शांतनु पांडे, विकास सिंह, अर्पित सर्राफ, कनिष्क शर्मा, दुर्गा राजपूत, रूकमणि भिलाला, ज्योति यादव, और यशोदा (मप्र), रामावतार (हरियाणा), सुमित कुमार, श्वेता सिंह (दिल्ली), सुमित चौधरी, हेमंत कुमार (छत्तीसगढ़), कक्ष कुमार, उमंग कुमार (गुजरात), रूपेश शंकर गाधवे, अनमोल ओमकार, धनन्जय पाठक (महाराष्ट्र), हर्षित चौहान, अनुराग सिंह, अंकुर सैनी (उत्तराखंड), गौरव, हर्ष यादव, सौरभ सिंह, जतिन सिंह, पृथ्वी चौहान, अभिमयूर खान, यशवर्धन राघव (उप्र)। पुरुष टीम कोच: पंकज जैन, मनोज कुमार मिश्रा, मैनेजर आईएस पंधाल। महिला टीम कोच: अपराजिता। टीम के साथ भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ की महासचिव लता शर्मा, संस्थापक ईश्वर सिंह आर्य, अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी निदेशक डॉ. एसपी मैसी भी टीम के साथ रवाना हुए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles