33.1 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी ने बताया क्यों आवाज उठाने को हुईं मजबूर, बताई वजह

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कुछ समय पहले यह बताकर सबको हैरान कर दिया था कि बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साक्षी ने अपनी किताब, ‘द विटनेस’ में 2012 की घटना के बारे में बताया। इसके बाद लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान इतने सालों तक चुप क्यों रही है। साक्षी ने इसके पीछे की वजह इंटरव्यू में बताई।

साक्षी मलिक के करियर को था खतरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर वह तब कुछ कहतीं तो आज ओलंपिक मेडलिस्ट न होती। उन्होंने कहा, ‘2012 में मेरे साथ वह घटना हुई। मुझे बहुत समय लगा आवाज उठाने में। वह बहुत ताकतवर आदमी है। अभी भी आप देख रहे होंगे कि हम कितना लड़े हैं, 40 दिन सड़क पर सोए, तब जाकर उसपर एफआईआर हुई। अगर मैं उसी समय आवाज उठाती तो मैं आज एक ओलंपिक मेडलिस्ट के तौर पर यहां नहीं बैठी होती। अगर मैं तभी आवाज उठाती तो वह मेरी आवाज दब जाती और वह मेरा करियर खत्म कर देता।

साक्षी ने बताया क्यों आवाज उठाने को हुईं मजबूर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बात जारी रखते हुए कहा, ‘2012 से 2023 तक का समय जैसे-तैसे निकला। मैं शायद आवाज उठाती भी नहीं लेकिन मैंने देखा कि यह चीजें अब भी चल रही हैं। मेरी जूनियर लड़कियां बताती थी कि दीदी इस टूर्नामेंट में यह हुआ, वह हुआ। तो हमें ऐसा लगा कि हम आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा।’

साक्षी मलिक ने कहा चुप मत बैठो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं जहां भी जाती हूं इस बारे में जरूर बात करती हूं कि चुप मत बैठो। मैं भी 11 साल चुप रही। मेरे हालात कुछ और थे, मुझे करियर दिख रहा था। बात बोलने से ही बात बनेगी। चुप होने से कुछ नहीं होगा।’ साक्षी ने कहा कि यह जरूरी है कि शुरुआत से ही बच्चों को बताया जाए कि कैसे व्यवहार करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles