35.9 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, चार रजत और 14 कांस्य सहित जीते कुल 19 पदक

दुबई: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां छठे फज्जा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, चार रजत और 14 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते। शिवराजन सोलाईमलाई और सुदर्शन सरवनकुमार मुथुसामी की जोड़ी ने चैंपियनशिप में एकमात्र स्वर्ण पदक जीता। इस जोड़ी को रविवार को पुरुष युगल एसएच6 फाइनल में अपने शीर्ष वरीय प्रतिद्वंद्वियों हांगकांग के चू मान काई और वोंग चुन यिम से वॉकओवर मिला।

अनुभवी उमेश विक्रम कुमार ने अपने स्टैंडिंग लोअर एसएल3 एकल और पुरुष युगल फाइनल में से दो में रजत पदक जीता, जबकि हार्दिक मक्कड़ और रूथिक रघुपति की जोड़ी पुरुष युगल स्टैंडिंग अपर एसयू5 फाइनल में शीर्ष वरीय मलेशियाई चीह लाइक होउ और मुहम्मद फरीज अनवार से हार गई। टोक्यो पैरालिंपिक चैंपियन कृष्णा नागर ने सेमीफाइनल में ब्राजील के विटोर टैवरेस से हारने के बाद कांस्य पदक जीता। उन्होंने अपना पदक भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए कहा, ‘यह पदक वर्दी में उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए है जो हमारे देश की रक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका साहस मुझे कोर्ट पर लड़ते रहने के लिए प्रेरित करता है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles