भोपाल। शहर के चार नेत्रहीन जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा, स्वाति शर्मा, कपिल परमार और ऐतराम अली भारतीय पैरा जूडो दल में चयनित हुए हैं। यह सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में आयोजित होने वाले कामनवेल्थ पैरा जूडो चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे। कामनवेल्थ जूडो 25 सितंबर से आयोजित होना है। इसी चैंपियनशिप की तैयारी के लिए चारों खिलाड़ी इन दिनों लालघाटी स्थित अकादमी में कैंप में पसीना बहा रहे हैं। कोच प्रवीण भटेले का दावा है कि चारों खिलाड़ी इंग्लैंड से स्वर्ण जीतकर लौटेंगे। क्योंकि चारों में वो दमखम है, जो एक चैंपियन खिलाड़ी में होना चाहिए।
चारों ने पिछले महीने गौरखपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते थे। उसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय दल में हुआ है। उन्होंने बताया कि वैसे तो हमारा टारगेट 2020 पैरालिंपिक है। हम उसी को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन इस बीच कामनवेल्थ के लिए चारों चुन लिए गए। इससे उनके प्रदर्शन में और निखार आएगा। इनमें पूनम शर्मा तो तर्की में आयोजित वर्ल्ड कप और एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वे कामनवेल्थ चैंपियनशिप जयपुर में देश को गोल्ड जिता चुकी हैं।
कौन खिलाड़ी किस वेट कैटेगरी में खेलेगा
पूनम शर्मा 63 किग्रा
स्वाति शर्मा 48 किग्रा
कपिल परमार 60 किग्रा
ऐतराम अली 73 किग्रा