40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, 2 साल बाद दुनिया में बजा India का ‘डंका’

नई दिल्ली: भारतीय रेसलिंग में बीते दो सालों में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं। कभी भारतीय फेडरेशन पर खेल मंत्रालय ने बैन लगाया तो कभी यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने। मौजूदा समय में यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने तो भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के ऊपर से बैन हटा लिया लेकिन भारतीय सरकार ने अब भी फेडरेशन पर बैन लगा रखा है। इस बीच भारतीय पहलवान निरंतर प्रदर्शन करते रहे। अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिला। चिराग चिकारा अंडर-23 विश्व चैंपियन बनने वाले तीसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं जिसकी मदद से भारत ने टूर्नामेंट में नौ मेडल जीते।

चिराग चिकारा ने जीता गोल्ड

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे चिकारा ने किर्गिस्तान के अब्दिमालिक कराचोव पर अंतिम सेकंड में 4-3 से जीत दर्ज की।वह पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद अंडर-23 चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। सहरावत ने 2022 में इस प्रतियोगिता के इसी वजन वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रीतिका हुडा पिछले साल 76 किग्रा वर्ग में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

दो साल बाद बजा राष्ट्रगान

रीतिका ने जब बीते साल इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था तब भारतीय फेडरेशन बैन थी। ऐसे में रीतिका यूडब्ल्यबडब्ल्यू के लिए खेली थी और गोल्ड जीतने पर राष्ट्रगान नहीं बजा था। हालांकि चिराग के जीतने पर लंबे समय बाद इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में राष्ट्रगान बजा।

चिकारा का शानदार प्रदर्शन

चिकारा ने फाइनल में पहुंचने से पहले प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में गौकोटो ओजावा को 6-1 से, अंतिम आठ चरण में इयुनुस इवबातीरोव को 12-2 से और सेमीफाइनल में एलन ओरलबेक को 8-0 से हराया। इस तरह से भारत ने फ्रीस्टाइल में चार पदक (एक स्वर्ण और तीन कांस्य) जीतकर अपने पिछले साल के प्रदर्शन में सुधार किया। पिछले साल भारत ने फ्रीस्टाइल वर्ग में दो कांस्य पदक जीते थे। भारतीय महिला कुश्ती टीम ने भी एक रजत और तीन कांस्य पदक जीत कर अच्छा प्रदर्शन किया। अंजलि ने 59 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि नेहा शर्मा (57 किग्रा), शिक्षा (65 किग्रा) और मोनिका (68 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। दहिया ने 2018 में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

भारत के सारे मेडलिस्ट

चिराग चिकारा – पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में स्वर्ण
अंजलि – महिला फ्रीस्टाइल 59 किग्रा में रजत
शिक्षा – महिला फ्रीस्टाइल 65 किग्रा में कांस्य
मोनिका – महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा में कांस्य
नेहा शर्मा – महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में कांस्य
विश्वजीत मोर – पुरुष ग्रीको रोमन 55 किग्रा में कांस्य
विक्की – पुरुष फ्रीस्टाइल 97 किग्रा में कांस्य
सुजीत कलकल – पुरुष फ्रीस्टाइल 70 किग्रा में कांस्य
अभिषेक ढाका – पुरुष फ्रीस्टाइल 61 किग्रा में कांस्य

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles