नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी ने सोमवार 3 मार्च 2025 को घोषणा की। अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर की जगह ली। श्रेयस अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। लंबे समय से केकेआर के साथ रहे वेंकटेश अय्यर को रहाणे का डिप्टी बनाया गया है।
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। रहाणे मेगा ऑक्शन में पहले दिन अनसोल्ड रह गए थे। एक्सलरेटेड ऑक्शन में 1.5 करोड़ में बिके थे। वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे के अलावा रिंकू सिंह को भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था। रिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे की ओर जारी बयान में कहा गया, केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है। केकेआर आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब का बचाव करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं। गत चैंपियन केकेआर 22 मार्च को ईडन गार्डन में आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स में यह अजिंक्य रहाणे का दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले 2022 में उन्होंने केकेआर के लिए खेला था जब उन्होंने 103.90 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में केवल 133 रन बनाए थे। इसके बाग रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा। उसके लिए उन्होंने 2023 में 172.48 की स्ट्राइक-रेट से 326 रन बनाए।
आईपीएल 2024 रहाणे के लिए बढ़िया नहीं रहा और पिछले साल 123.46 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाने के बाद उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए एक धमाकेदार प्रदर्शन किया। 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। आईपीएल में रहाणे के पास 25 मैचों का कप्तानी अनुभव है। 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट के लिए एक और 2018-19 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 24 मैच में उन्होंने कप्तानी की है। 2019 सीजन के मध्य में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान बना दिया था।