भोपाल। बिशनखेड़ी स्थित मप्र शूटिंग अकादमी की नवनिर्मित शूटिंग रेंज में रविवार से शुरू हुए नेशनल कोचिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय निशानेबाजों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले दिन ओमप्रकाश मिथरवाल, शिवम शुक्ला, मंजीत और श्वेता सिंह ने दस्तक दे दी है। पिस्टल के फॉरेन कोच स्मिरनोव पॉवेल भी अन्य कोचिंग स्टॉफ के साथ भोपाल पहुंचे। यह कैंप एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए लगाया जा रहा है। कैंप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शहजार रिजवी आ रहे हैं। इसमें ओलिंपियन विजय कुमार, जीतू राय, मनू भाकर और हिना सिद्धू के नाम हैं। मिली जानकारी के अनुसार हिना सिद्धू 10 जुलाई को भोपाल आ रहीं हैं। उनके अलावा विजय कुमार और जीतू राय भी जल्द ही कैंप ज्वाइंन करेंगे। नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी सूची के अनुसार मध्यप्रदेश निशानेबाजी अकादमी के कोच वेदप्रकाश पिलानिया इस टीम के मुख्यकोच होंगे। जो फॉरेन कोच स्मिरनोव पॉवेल के साथ मिलकर निशानेबाजों को प्रशिक्षण देंगे। इन दोनों के अलावा गंगाधर शर्मा कोच होंगे। जबकि समरेश जुंग हाई परफारमेंस स्पेशलिस्ट कोच और रौनक पंडित एसोसिएशन के अब्जरवर होंगे।
कैंप में चयनित खिलाड़ी : पुरुष: अभिषेक वर्मा, शहजार रिजवी, ओमप्रकाश मिथरवाल, शिवम शुक्ला, अनिश, गुरप्रीत सिंह, विजय कुमार, अमनप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, जीतू राय, अनमोल जैन, सौरभ चौधरी। महिला: मनू भाकर, हिना सिद्धू, श्वेता सिंह और राही।