नई दिल्ली। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में पृथ्वी शाह और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया। अग्रवाल को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका मिला है। वहीं, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया।
एशिया कप से बाहर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में वापसी की है। माना जा रहा था कि कोहली की कलाई में चोट की वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है। टीम का ऐलान करने से पहले सेलेक्शन कमेटी उनकी चोट के बारे में अपडेट का इंतजार कर रही थी। पहला टेस्ट 4-9 अक्टूबर को राजकोट में और दूसरा 12-16 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शाह, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, एम शमी, उमेश यादव, एम सिराज, शार्दुल ठाकुर।