अबु धाबी। एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup 2019) के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ 4-1 से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार (10 जनवरी) को यहां जायेद स्पोर्ट्स सिटी में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर पहली बार इस टूनार्मेंट के नॉकआट स्तर में पहुंचना चाहेगी।
थाईलैंड के खिलाफ मिली बड़ी जीत से भारत तीन अंक प्राप्त हुए और वह अब अपने ग्रुप में टॉप पर है। भारतीय टीम का गोल अंतर भी बेहतर है जो ग्रुप स्तर पर महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि यूएई ने अपने पहले मैच में बहतरीन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।
कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन इस बात को लेकर खुश होंगे कि उनके खिलाड़ियों ने थाईलैंड के खिलाफ दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया। पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद भारत ने न सिर्फ मजबूत थाई डिफेंस को तोड़ने में सफलता हासिल की बल्कि उसने कई बेहतरीन गोल करते हुए इस मैच को अपने लिए यादगार बना दिया।
कांस्टेनटाइन ने कहा, “हमारी टीम काफी युवा है और इस कारण वह काफी रोमांचित है। मेजबान टीम के साथ होने वाला मैच काफी अलग होगा क्योंकि यह टीम काफी मजबूत है लेकिन मेरे लड़कों के लिए यूएई उनके रास्ते में खड़ी सिर्फ एक अन्य टीम है।”
भारत ने अपने फॉरवर्ड खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। सुनील छेत्री ने दो गोल और जेजे लालपेखलुवा ने एक गोल किया जबकि मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला गोल करने में सफल रहे।
भारतीय टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ।
डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, सुभाशीष बोस और नारायण दास।
मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रॉलिगं बोगेर्स, जर्मनप्रीत सिंह, अशिक कुरुनियान, हालीचरण नारजारे।
फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह, सुमित पस्सी।