नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सैमसन विकेटकीपर के तौर पर टीम की पहली पसंद होंगे। सैमसन ने इस सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कई दिग्गज यह भी कह चुके हैं कि सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके कप्तान संजू सैमसन नेट्स पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। सैमसन ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक के बाद एक ताकत से भरे शॉट्स खेल रहे हैं जिसमें गेंद बल्ले के बीच आ रही है। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आया है। सैमसन का यह वीडियो इंग्लैंड के लिए भी चुनौती है क्योंकि यह बल्लेबाजी फिलहाल फॉर्म में है।
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने संजू सैमसन की तारीफ की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा था कि इस बल्लेबाज में बड़े छक्के लगाने की ताकत है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखना वास्तव में अच्छा है और स्थिति के बारे में चिंता करने की जरूतर नहीं है। फील्डिंग अगर अच्छी है तो वो छक्के मारने में माहिर हैं। वह आसानी से छक्के मार सकते हैं। युवराज सिंह के बाद अगर कोई बल्लेबाज है जो लगातार इतनी आसानी से ऐसा कर सकता है तो वो संजू सैमसन हैं। उन्हें पूरी लय में बल्लेबाजी करते हुए देखाना शानदार अनुभव है।’
वहीं भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कहा कि संजू सैमसन ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सैमसन या पंत में से कोई एक टीम में जगह पाने का हकदार है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर मैं संजू के पक्ष में हूं। हालांकि ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उस सीरीज की लंबाई को देखते हुए उन्हें थोड़ा आराम मिलना चाहिए।’