नई दिल्ली: बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले काफी खराब बीते हैं। रोहित की कप्तानी में भारत को पहली बार घर में किसी टेस्ट सीरीज में हार मिली। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है, लेकिन आखिरी टेस्ट बाकी है जिसकी शुरुआत एक नवंबर से होगी और इस मैच में जीत दर्ज कर इस सीरीज का समापन सुखद तरीके से करना चाहेगी।
गांगुली को पीछे छोड़ने के करीब रोहित
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास अपने घरेलू मैदान यानी वानखेड़े स्टेडियम पर बतौर कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा। दरअसल घर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा अभी 8वें नंबर पर हैं और गांगुली 7वें नंबर पर हैं। अगर रोहित अगले टेस्ट मैच में 33 रन बना लेते हैं तो वो गांगुली से आगे निकल जाएंगे।
कोहली हैं नंबर 1
भारत की तरफ से घर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2907 रन बनाए थे जबकि सुनील गावस्कर 2426 रन से साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं एमएस धोनी इस लिस्ट में 1863 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक बतौर कप्तान घर में टेस्ट में 836 रन बनाए हैं और 8वें नंबर पर हैं जबकि 7वें स्थान पर मौजूद सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान घर में टेस्ट में 868 रन बनाए थे।
घरेलू मैदान पर भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन
2907 रन – विराट कोहली, औसत: 67.60, 100: 10
2426 रन – सुनील गावस्कर, औसत: 59.17, 100: 9
1863 रन – एमएस धोनी, औसत: 51.75, 100: 5
1481 रन – नवाब पटौदी, औसत: 32.19, 100: 4
1339 रन – मो. अजहरुद्दीन, औसत: 53.56, 100: 4
956 रन – सचिन तेंदुलकर, औसत: 47.80, 100: 3
868 रन – सौरव गांगुली, औसत: 29.93, 100: 2
836 रन – रोहित शर्मा, औसत: 32.15, 100: 3