39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Indian विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी, पंत की खुशी का ठिकाना नहीं

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। कार एक्सीडेंट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे पंत वापसी के बाद बहुत खुश हैं। ऋषभ पंत ने बताया कि वह टीम से दूर रहकर किसे बहुत ज्यादा मिस कर रहे थे।

ऋषभ पंत भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए दिखाई दिए। पंत सूर्यकुमार पर हाथ रखकर कहते हैं कि मैंने इस चीज को बहुत ज्यादा मिस किया। सूर्यकुमार पलट कर पूछते हैं कि मुझे मिस किया। यह सुनकर पंत हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘हां भाइया, आप मुझसे एनसीए में मिले जब मैं अकेला था इसलिए मैंने आपको काफी मिस किया।’

ऋषभ पंत 31 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। पंत लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे हैं फिर आईपीएल खेलकर वापसी की। दिल्ल कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने खुद को साबित किया और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली।

इसके बाद पंत ने वापसी पर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा, ‘फील्ड पर टीम इंडिया की जर्सी पहनना अलग ही अनुभव है। मैंने इसे बहुत किया है। अपने साथी खिलाड़ियों को देखना, उनसे बात करना, उनके साथ मजा करना, मुझे इन सबसमें बहुत मजा आ रहा है।’

अमेरिका में खेलने को लेकर पंत ने कहा, ‘हमें कई देशों में खेलने की आदत है लेकिन यह अलग है। क्रिकेट अब एक ग्लोबल खेल बना चुका है और अमेरिका में आने से यूएसए क्रिकेट को एक्सपोजर मिलेगा।’ पंत ने यहां पिच के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘यहां नया सेटअप है, नई पिच है। हम कंडीशन के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छी वापसी करूंगा और इस मौके को भुनाने में कामयाब रहूंगा।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles