निगोम्बो (श्रीलंका)। श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे पांच महिला टी-20 की श्रृंखला में भारत ने यहां खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका को 13 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। तानिया भाटिया, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, और अनुजा पाटिल के खेल की मदद से श्रीलंका के खिलाफ 13 रन से जीत हासिल की। टीम के लिए तानिया भाटिया ने (46), अनुजा पाटिल और जेमिमा रोड्रिग्स ने 36-36 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान हरमनप्रीत शून्य पर आउट हुई.
श्रीलंका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 19.3 ओवर में 155 रन ही बना सकी।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। इसके बाद मिताली राज और जेमिमा रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 58 के स्कोर पर मिताली 17 रन पर आउट हुईं। उनकी जगह आईं हरमनप्रीत कौर खाता नहीं खोल सकीं और जयनगिनी का शिकार बनीं।पांचवें विकेट के लिए रोड्रिग्स और अनुजा ने 67 रन जोड़े। जब टीम का स्कोर 137 रन था, तब नीलकाशी डि सिल्वा की गेंद पर तमन्ना आउट हो गईं। उनकी जगह आईं वेदा कृष्णमूर्ति ने 21 रन बनाए। वे नाबाद रहीं और टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।