नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप-2017 में मंगलवार को विजयी अभियान को जारी रखते हुए अपने तीसरे मैच में काकामिगाहारा कावाशाकी स्टेडियम में मलेशिया को 2-0 से हरा दिया है। भारत के लिए वंदना कटारिया ने 54वें मिनट में जबकि गुरजीत कौर ने 55वें मिनट में गोल किए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पूल-ए में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।
टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में पूल-ए के मैच में भारत और मलेशिया के बीच तीसरे क्वार्टर तक रोमांचक मैच देखा गया। वहीं पहले क्वार्टर में दोनों सावधानी पूर्वक खेल दिखाया। मलेशिया ने रक्षात्मक हॉकी खेली। भारत ने भी शुरुआती क्षणों में मलेशिया को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद मलेशिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में ही वह पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि गोलकीपर रजनी इतिमारपु ने शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया। अगले कुछ मिनटों में भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जबकि मलेशिया को दो मिले।