32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

इंडियन ऑयल और मप्र स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप

30 अगस्त। भेल खेल प्राधिकरण व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में आयोजित इंडियन ऑयल 58वी इंटर डिस्ट्रिक्ट व 73वीं मप्र स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के अन्तर्गत पुरूष एकल में शीर्ष वरीयता धार के शुभम प्रजापति, दूसरी वरीयता प्राप्त उज्जैन के अलाप मिश्रा, महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त छिन्दवाडा खुशबू पटेल, दूसरी वरीय भोपाल की अदिति वर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया। एकल वर्ग में भोपाल की अनीशा वासे व प्रियंका पंत ने उलटफेर करते हुए के अंतिम आठ में जगह बनाई। महिला युगल में शीर्ष वरीय भोपाल की अदिति व अनीशा की जोडी सेमीफायनल में पहुॅच गई है। भोपाल की अदिति वर्मा महिला एकल के क्वार्टर, महिला युगल व मिश्रित युगल के सेमीफायनल में पहुॅची।

भेल खेल प्राधिकरण, बरखेडा, भेल भोपाल के बैडमिन्टन हॉल में कल रात प्रारंभ हुए प्रतियोगिता के मुख्य दौर के मुकाबलों के तहत् पुरूष एकल मुकाबलों में शीर्ष वरीय धार के शुभम प्रजापति ने धार के ही अमित राठौर को आसानी से 21-11, 21-16 से हराकर क्वार्टर फायनल में जगह पक्की की। शुभम ने अपने तेजतर्रार स्मैश व शानदार कोर्ट कवरेज से अमित को मैच में कभी भी टिकने नहीं दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त उज्जैन के अलाप मिश्रा ने धार के मयूर चौहान को पहले गेम में संघर्ष के बाद 21-19, 21-13 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

महिला एकल में शीर्ष वरीयता वाली छिन्दवाडा की खुशबू पटेल को क्वालिफायर धार की ऐश्वर्या मेहता के विरूद्ध जीत दर्ज करने में एडी चोटी का जोर लगाना पडा। खुशबू ने पहला गेम संघर्ष के बाद 21-18 से जीता। दूसरे गेम में कोर्ट पर तेजी दिखाते हुए युवा सनसनी ऐश्वर्या ने खुशबू को 21-13 से शिकस्त देकर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक गेम में वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाली खुशबू ने अपने अनुभव के सहारे 21-19 से जीत दर्ज कर अपने आप को उलटफेर से बचा लिया।

महिला एकल के पहले प्री क्वार्टर फायनल मुकाबले में भोपाल की प्रतिभावान अनिशा वासे ने तीसरी वरीय मुस्कान राठौर (एमपीबीए) को कांटे के मुकाबले में 21-18, 22-20 से हराकर उलटफेर किया। भोपाल की ही प्रियंका पंत ने धार की चौथी वरीयता प्राप्त कीर्ति प्रसाद को सीधे गेमों में 21-16, 21-13 से हराकर स्पर्धा में दूसरा उलटफेर किया। दूसरी वरीय भोपाल की अदिति वर्मा ने रोहिणी (एमपीबीए) को तीन गेम तक चले संघर्ष में 21-13, 15-21, 21-19 से हराकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया।

पुरूष एकल के अन्य प्री क्वार्टर फायनल मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त धार के आजाद यादव ने धार के ही अपने साथी यमन राठौर को 21-15, 21-19 से, चौथी सीड उज्जैन के आकाश चौहान ने अस्तित्व काले को 21-16, 21-13 से, धार के संजय ठाकुर ने धार के ही आदित्य चौहान को 21-14, 21-16 से, एमपीबीए के रवि कुशवाह ने सतना के शिशिर द्विवेदी को 21-13, 21-13 से, धार के यश रायकवार ने धार के ही पियूष को 21-14, 12-21, 21-16 से, धार के प्रियांशु राजावत ने धार के नक्षत्र को 21-11, 21-19 से हराया।

महिला एकल प्री क्वार्टर फायनल में एमपीबीए की मिहिका भार्गव ने उज्जैन की आस्था शर्मा को 21-11, 21-15 से, एमपीबीए की तनिष्का मालाकार ने देवास की भूमिका वर्मा को 21-11, 21-11 से, भोपाल की हिमरेशा पुरी ने जबलपुर की प्रांजलि सुरेश को 21-11, 21-15 से, एमपीबीए की पलक काकनी ने रतलाम की अंशु शर्मा को 14-21, 21-18, 21-18 से परास्त कर क्वार्टर किया।
पुरूष युगल के प्री क्वार्टर फायनल में पियूष बोबाडे-शुभम प्रजापति (धार) ने आर्यमन गोयल-अनिकेत परदेशी (इंदौर) को 21-13, 21-19 से, नक्षत्र भाकर-आदित्य चौहान (धार) ने हिमांशु मुकाती-शुभम परास्ते (सीहार/रीवा) को 21-18, 21-17 से, अमन रायकवार-यश रायकवार (धार) ने योगेश गौर-पलाश व्यास (ग्वालियर/उज्जैन) को 21-10, 21-19 से, अलाप मिश्रा-प्रभात सिरसट (उज्जैन) ने जयंत-अमित पाटनकर (जबलपुर) को 18-21, 21-15, 21-13 से, निपेन्द्र सिंह-आजाद यादव (धार) ने अपूर्व अग्रे-लवेल खंडूजा को 21-15, 24-22 से तथा प्रमेश पाटीदार-संजय ठाकुर (धार) ने ऋषभ शुक्ला-पियूष वर्मा (भोपाल) को 21-14, 21-15 से मात दी।

महिला युगल क्वार्टर फायनल में शीर्ष वरीय भोपाल की अदिति वर्मा व अनीशा वासे ने पूनम पाण्डे व प्रांजलि सुरेश (रीवा/जबलपुर) को 21-9, 21-9 से, दूसरी वरीयताधारी मुस्कान राठौर-आस्था शर्मा (एमपीबीए/उज्जैन) ने प्रियंका पंत-गरिमा संजीव (भोपाल) को 18-21, 21-15, 21-13 से तथा कीर्ति प्रसाद-अंशु शर्मा (धार/रतलाम) ने ऐश्वर्या मेहता-खुशी सेन को 21-10, 21-19 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश सुनिश्चित किया।

मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फायनल मुकाबलों में प्रतीक सिंह-खुशबू पटेल (धार/छिन्दवाडा) ने राहुल रजक-शिवानी महतो (भोपाल) को 21-18, 21-11 से, अमन रायकवार-अदिति वर्मा (धार/भोपाल) ने अनस मोहम्मद शेख-हिमरेशा पुरी (एमपीबीए/भोपाल) को 21-12, 21-12 से, यश रायकवार-ऐश्वर्या मेहता (धार) ने लवेल खंडूजा-कीर्ति प्रसाद (छिन्दवाडा/धार) को 16-21, 21-9, 21-8 से तथा आजाद यादव-अंशु शर्मा (धार/रतलाम) ने पियूष-विजेता भार्गव (धार/उज्जैन) को 21-16, 9-2 (रिटायर्ड) हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles