नई दिल्ली: ब्रिस्बेन के गाबा में बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरा टेस्ट मैच के ड्रॉ रहा। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की भारत की संभावनाओं को झटका लगा। मैच ड्रॉ होने पर भारत को मेलबर्न और सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी।
ड्रॉ होने से भारत का पीसीटी 57.29 से गिरकर 55.88 हो गया। वह साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है। एडिलेड टेस्ट में भारत को हराकर मौजूदा साइकल में ऑस्ट्रेलिया की नौवीं जीत दर्ज की। इससे उसका पीसीटी 57.69 से बढ़कर 60.71 हो गया। वह केवल साउथ अफ्रीका (63.33) से पीछे है। उसे दो टेस्ट घरेलू सरजमीं पर खेलने हैं। इसलिए ब्रिस्बेन में ड्रॉ या हार ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए चुनौती कड़ी कर देगी,लेकिन रोहित शर्मा की टीम के लिए यह और भी कठिन हो जाएगी।
एक भी हार करेगा काम खराब
डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए भारत अपने बचे हुए दो मैचों में एक भी हार बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसके अलावा भारत बचे हुए मैचों में एक ड्रॉ ही बर्दाश्त कर सकता है। अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है, तो रोहित एंड कंपनी मेलबर्न और सिडनी में दो जीत के साथ 60.52 पीसीटी और 138 अंक जमा कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया इससे आगे नहीं निकल पाएगा। इसके लिए भारत को मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 3-1 की शानदार जीत हासिल करनी होगी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल का समीकरण
- अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत 3-2 से हरा देता है तो उसके 134 अंक और 58.77 पीसीटी होगा। श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के दो टेस्ट बचे हैं। कंगारू टीम के 126 अंक और 55.26 पीसीटी हो सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका अपने शेष घरेलू मैचों में दो जीत के साथ 69.44 पीसीटी तक पहुंच सकता है।
- अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत 3-1 से हरा देता है तो उसके 138 अंक और 60.52 पीसीटी होगा। श्रीलंका को दोनों मैच हराने पर ऑस्ट्रेलिया केवल 57 पीसीटी तक पहुंच पाएगा। कंगारू टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।
- अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहती है, तो रोहित शर्मा की टीम के 126 अंक और 57.01 पीसीटी होगा। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत तक 130 अंकों तक पहुंच सकता है और भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकता है।