अहमदाबाद। कबड्डी विश्व कप के पहले ही मैच में यहाँ दक्षिण कोरिया ने बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है। अजेय मानी जाने वाली भारतीय टीम को उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 34-32 से हरा दिया है। भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन आज की हार से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। जैंग कुन ली ने आज 10 पॉइंट लेकर भारत को अकेले दम पर हरा दिया। भारत की तरफ से काफी कमज़ोर रेडिंग हुई और उसका फायदा कोरियाई डिफेन्स ने उठाया। कोरिया की तरफ से डोंग जियोन ली ने 6 और यौंग चैंग ने 5 अंक हासिल किये।
भारत की तरफ से अनूप कुमार ने 9 अंक हासिल किये लेकिन उनका प्रयास बेकार गया। मंजीत छिल्लर ने 5 अंक हासिल किये डिफेन्स में लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने कोई योगदान नहीं दिया। कल भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और टीम वापसी करने का पूरा प्रयास करेगी। वहीँ दक्षिण कोरिया का सामना 9 अक्टूबर को अर्जेंटीना से होगा। दोनों टीमों ने मैच की अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत ने धीरे-धीरे दक्षिण कोरिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। पहले हाफ में दोनों टीमें 7-7 से बराबरी पर थीं। भारत ने स्कोर 8-7 किया लेकिन दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर 9-9 से बारबरी कर ली। इसके बाद मेहमान टीम भारत पर हावी नहीं हो पाई। पहले हाफ में भारत ने मेहमानों पर 18-13 से बढ़त ले ली थी।
दक्षिण कोरिया ने दूसरे हाफ में पहले हाफ से बेहतर प्रदर्शन किया। उसने आते ही दो अंक अर्जित किए। लेकिन, भारत ने लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर 21-15 कर लिया। इसके बाद दक्षिण कोरिया ने दमदार वापसी की और स्कोर 26-28 कर लिया। दक्षिण कोरिया ने हार नहीं मानी और भारत को पीछे करते हुए स्कोर 30-29 और फिर 34-32 कर जीत हासिल कर ली।