नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैच में हराना होगा। दो जीत से भारत का पीसीटी 60.53 हो जाएगा। श्रीलंका को 2-0 से हराने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 57.02 ही रहेगा। अगर भारत एक टेस्ट जीतता है और दूसरा ड्रॉ रहता है तो उसका पीसीटी 57.02 होगा। अगर वह श्रीलंका में 2-0 से ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो 58.77 पीसीटी के साथ आगे निकल सकता है।
भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का समीकरण:
भारत के 2-1 से सीरीज जीतने पर: ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 1-0 से अधिक के अंतर से न जीते या पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका कम से कम 1-0 से हार जाए।
सीरीज 2-2 से ड्रा रहने पर: भारत का पीसीटी 55.26 होगा। श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया कम से कम 1-0 के अंतर से हार जाए या पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका 2-0 से हार जाए।
सीरीज 1-1 से ड्रा होने पर: भारत का पीसीटी 53.51 होगा। पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट हार जाए या ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 0-1 से हार मिले या सीरीज 0-0 से ड्रा हो। 0-0 से ड्रा होने पर ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों का पीसीटी 53.51 होगा, लेकिन इस साइकल में अधिक सीरीज जीतने के आधार पर भारत आगे रहेगा। यदि श्रीलंका 2-0 से जीतता है, तो वे भारत से आगे रहेंगे।
भारत 1-2 से सीरीज हार जाए: भारत का पीसीटी 51.75 होगा और फाइनल से बाहर हो जाएगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अपने सभी शेष टेस्ट हारने पर भी उससे आगे रहेंगे। इसके अलावा यदि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा देता है तो उसका पीसीटी 53.85 होगा।