हैदराबाद।कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में चौथे दोहरे शतक के रिकॉर्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की। बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिये थे।
बांग्लादेश के 14 ओवर खेलने का मौका मिला। उमेश यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (15 रन) को उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट के पीछ ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा। स्टंप्स के समय अनुभवी तमीम इकबाल (24 रन) और मोमिनुल हक (1 रन) क्रीज पर थे।
साहा के शतक के बाद पारी घोषित
आखिरकार भारत बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 687/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। ऋद्धिमान साहा 106 रन बना नाबाद रहे, जबकि रवींद्र जडेजा 60 रन पर अविजित लौटे। इससे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली के शानदार दोहरे शतक के बाद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भी अपना शतक पूरा कर किया। उनका यह दूसरा टेस्ट शतक है। साहा ने अश्विन के साथ मिल कर अच्छी बल्लेबाजी की।अश्विन 34 रन बना मेहदी हसन के शिकार हुए। बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर से आगे निकल आया है। (2007 में 610/3 रन ढाका में बनाए थे)।
विराट-रहाणे ने रिकॉर्ड 222 रन जोड़े
दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की। अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 82 रन की पारी खेली। उन्हें तैजुल इस्लाम ने मेहदी हसन के हाथों लपकवाया. रहाणे और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई, जो बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड है।
टीम का विश्व रिकॉर्ड
भारत टीम का छह विकेट पर 687 रन का स्कोर भी विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि कोई भी टीम इससे पहले लगातार तीन टेस्ट मैचों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई और चेन्नई में ऐसा किया था।
विराट ने सहवाग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान था। जिन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे। विराट ने उस आंकड़े को पार किया।