भोपाल। भारत की कनिका वैद्य और नीदरलैंड की रोसली वेंडर होक ने 15000 डालर की ईनामी राशि वाले वूमन आईटीएफ टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में मोंटनीग्रो की एना वेस्लेनोविक और स्लोवाकिया की तेरेजा मिहालीकोवा की जोड़ी को हराया। इधर एकल वर्ग में तेरेजा मिहालीकोवा और ग्रेट ब्रिटेन की एमिली वेम्बले फाइनल में पहुंची हैं। दोनों में शनिवार सुबह 10.00 बजे खिताबी भिड़ंत होगी। अरेरा क्लब में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के एकल वर्ग के सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहे। पहले मैच में तेरेजा मिहालीकोवा ने भारत की ध्रुति ताताचर वेणुगोपाल को 7-6, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की एमिली वेम्बले स्मिथ ने भारत की कनिका वैद्य को 6-3, 6-4 से हराया।
युगल वर्ग का फाइनल अधूरा छूटा :
युगल वर्ग का फाइनल शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही समाप्त हो गया। मिहालीकोवा और वेस्लेनोविक की जोड़ी भारतीय-नीदरलैंड जोड़ी को टक्कर दे पाती इससे पहले ही मिहालीकोवा चोटिल हो गई। उनके शरीर में जकड़न होने लगी, जिससे उन्हें फाइनल से हटना पड़ा। मैच जब समाप्त हुआ तब कनिका और उनकी जोड़ीदार 2-1 से पीछे थीं।