नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाएगा। पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम गाबा में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह प्रदर्शन करना चाहेगी। गाबा में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। इसके अलावा एक सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट की तरह गाबा में भी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे? 2 बदलाव की बात करें तो हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की टीम से छुट्टी हो सकती है, लेकिन रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में ही खेलते दिख सकते हैं।
केएल राहुल होंगे ओपनर
भारतीय टीम कम से कम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल को बतौर ओपनर तीनों मैच खिलाएगी। इसके दो कारण हैं। राहुल ही टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज दिखते हैं, जो खेलने से ज्यादा गेंद छोड़ने भरोसा दिखा सकते हैं। पर्थ में ऐसा दोनों पारियों में देखने को मिला था। दूसरी ओर रोहित शर्मा 38 साल के होने वाले हैं। ऐसे में उनका विकल्प तैयार करना है। शायद भारतीय टीम ने ऐसा करना शुरू कर दिया हो। यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में ऐसी बल्लेबाजी की थी कि जिसे देखकर लगा कि सीरीज में भारतीय टीमकी बल्लेबाजी उनके इर्द-गिर्द घूमेगी।
शुभमन गिल को खेलनी होगी बड़ी पारी
शुभमन गिल ने चोट से लौटने के बाद एडिलेड टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी। वह लय में दिखे थे, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। गाबा में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। विराट कोहली को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था। दूसरे टेस्ट में वह फेल रहे। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना है तो विराट कोहली का रन बनना जरूरी है।
ऋषभ पंत हो सकते हैं एक्स फैक्टर
गाबा में पिछली भारतीय जीती थी तब ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई थी। पंत को इस मैच के बाद टेस्ट में मैच विनर का तमगा मिला था। पंत इस मैच में एक्स फैक्टर हो सकते हैं। नितीश रेड्डी ने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने चारों पारियों में रन बनाए हैं, लेकिन गेंदबाज के तौर पर उन्हें अभी काम करने की जरूरत है ताकि ऑस्ट्रेलिया जैसी परिस्थितियों में चौथ तेज गेंदबाज की बात आए तो उनकी ओर आत्मविश्वास से देखा जाए।
रविंद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर को मौका
भारतीय टीम गेंदबाजी में 2 बदलाव कर सकती है। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। अश्विन दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है। ऐसे में विदेशी परिस्थितियों में रविंद्र जडेजा कारगर हो सकते हैं। पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर खेले थे। बल्लेबाजी की क्षमता उनमें भी है। उन्होंने गाबा में ही डेब्यू किया था। भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
हर्षित राणा की जगह आकाशदीप को मौका
तेज गेंदबाजी की बात करें तो हर्षित राणा की जगह आकाशदीप को मौका मिल सकता है। हर्षित राणा ने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह असरदार नहीं दिखे। वह पिंक बॉल से गेंदबाजी में सबसे कमजोर कड़ी दिखे। उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिल सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा,नितीश रेड्डी,रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अहम
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का डब्ल्यूटीसी रैंकिंग पर भी असर पड़ रहा है। भारतीय टीम एडिलेड में हारकर पहले स्थान से तीसरे नंबर पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए 1 जीत की जरूरत है।