पेरिस। फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट अभी तक भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा है। गुरुवार को तीसरी सीड और ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, पांचवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत और डेनमार्क ओपन की उप-विजेता सायना नेहवाल ने जीत दर्ज कर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली। ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने जापान की सयाका सातो को 46 मिनट में 21-17, 21-16 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गईं सिंधु ने इस जीत के साथ सातो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-1 कर लिया है। विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में कोरिया के ली डोंग क्यून को 12-21, 21-16, 21-18 से हरा दिया जबकि विश्व रैंकिंग में नौंवें नंबर पर पहुंची सायना ने अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 12 मिनट में 10-21, 21-14 21-17 से हराया।
श्रीकांत ने क्यून के खिलाफ तीन मुकाबलों में पहली जीत हासिल की। डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनलिस्ट श्रीकांत को अब क्वॉर्टरफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। श्रीकांत का मोमोता के खिलाफ 3-9 का रिकॉर्ड है। सायना का क्वॉर्टरफाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की तेइ जू यिंग से मुकाबला होगा। सायना को पिछले रविवार को डेनमार्क ओपन के फाइनल में यिंग से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। सायना का यिंग के खिलाफ 5-13 का करियर रिकॉर्ड है। सायना ने नवम्बर 2014 से अब तक यिंग से अपने पिछले 11 मुकाबले गंवाए हैं।