नई दिल्ली। भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। साइना ने महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में 21-13, 21-19 से जीत दर्ज की। पहले गेम में सिंधु को 13-21 से हार झेलनी पड़ी जिसके बाद दूसरे गेम में उन्होंने वापसी कि कोशिश की, लेकिन साइना ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। दूसरे गेम में साइना ने फिर 21-19 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। बता दें कि दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह तीसरा और भारत के बाहर पहला मुकाबला था। जिसमें से दोनों ने 1-1 बार जीत जर्ज की है। 2014 में सैयद मोदी ग्रां प्री में साइना ने सिंधु को हराया था। पिछले साल इंडिया ओपन सुपर सीरीज में दोनों की टक्कर हुई थी जिसमें सिंधु ने साइना को हरा दिया था।